जैसे हम जानते है कि प्रेस काे लोकतंत्र का चाैथा स्तम्भ माना जाता है। प्रेस एक स्वतंत्र और जिम्मेदार स्तम्भ है जाे सच्चाई को जनता के लाने का काम करती है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) PRESS COUNCIL OF INDIA के व्दारा प्रत्येक वर्ष '16 नवम्बर' को मनाया जाता है।
हाल ही में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर 2019 मनाया गया है
राष्ट्रीय पेस दिवस मे सम्बन्धित प्रशन-
हाल ही में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया गया है ?

Q.1. वर्तमान मे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन कौन है ?
उत्तर- वर्तमान के  प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन चन्द्रमौली कुमार प्रसाद है ।


भारत मे पहली अंतरााष्ट्रीय क्रेता विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश जिसकी राजधानी ईटानगर, है अभी हाल मे ही 14-15 नवम्बर 2019 को कृषि और बागवानी उत्पाद पर पहली अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक और सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बैठक में 7 देशों बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान,  संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और ग्रीस के 10 अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों ने भाग लिया और निर्यातकों के साथ वार्ता की।
Q.2.  हाल ही में पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता बैठक कहाँ
आयोजित की गयी है ?

a. महाराष्ट्र
b. अरुणांचल प्रदेश
c. गुवाहाटी
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b.महाराष्ट्र

 हाल ही स्वास्थ्य सुधार रिपोर्ट जारी करने की घोषणा

हाल ही में निती आयोग ने हाल ही स्वास्थ्य सुधार रिपोर्ट जारी करने की घोषणा की है।  नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बिल गेट्स की उपस्थिति में 18 नवम्बर 2019 को ‘नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणालियां: ब्लॉकों का निर्माण – सुधार के लिए संभावित मार्ग’ नामक रिपोर्ट जारी की. इस कार्यक्रम में नीति आयोग के अधिकारी, नीति निर्माता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाजगत तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
Q.3 हाल ही में  किसने स्वास्ठ सुधार रिपोर्ट जारी करने की घोषणा की है? 
a.WHO
b.निती आयोग
c.स्वास्थ्य मंत्रालय
d.इनमें से कोई
उत्तर- b. निती आयोग